दिल्ली। पाकिस्तान की माली हालत बेहद खस्ता है। बात बात पर दुनिया के आगे भीख मांगना पाकिस्तान की आदत बन गई है। अब कोरोना के बहाने उसने दुनिया के सामने हाथ फैला दिये हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बकायदा वीडियो संदेश जारी कर दुनियाभर के देशों से मदद मांगते हुए कहा कि, कोविड-19 ने दुनिया के सामने असाधारण आर्थिक और स्‍वास्‍थ्‍य चुनौतियां पैदा कर दी है। दुनिया भर में आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए पाक पीएम ने कहाकि इसकी वजह से हर तरफ निराशा का माहौल है। इस समय दुनिया की बड़ी संस्थाओं को विकासशील देशों की मदद करनी चाहिए।
इमरान खान ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहाकि पाकिस्तान के पास कोरोना संकट से निपटने के लिए जितने बजट की जरूरत है। उसका बहुत कम हिस्सा सरकार के खजाने में है। ऐसे में अगर बड़े मुल्क एक फंड बनाकर उस जैसे देशों की मदद करें तो इस संकट से पाकिस्तान जैसे मुल्क उबर सकेंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और उसके सामने जरूरी दवाओं से लेकर किट तक की बेहद कमी है। अब कोरोना की आड़ में पाकिस्तान ने अपना हाथ दुनिया के देशों के सामने फिर फैला दिया है।