सत्यपाल राजपूत, रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पटलवार किया है. सिंहदेव ने कहा कि वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे वो हमें सलाह दे सकते हैं कि हम कैसे काम करें. वो मीडिया, सोशल मीडिया में हमसे बात करके हमें बता सकते हैं.
उन्हें सुझाव देने के लिए किसी ने मना नहीं किया. दूसरी बात यह है कि वे अपने दल के नेता या दिल्ली के सम्पर्क में अगर होते तो उन्हें मालूम होता कि स्थिति क्या है. हम उन्हीं के दल के नेताओं से ही बात करके यहां पर व्यवस्था कर रहे हैं. उन्हें नियमित नेताओं के संपर्क में रहना चाहिए. मेरी केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से कल ही बात हुई है. उन्होंने यह कहा कि पूरे विश्व के पास सामानों की कमी है, हम अकेले नहीं है..
बता दें कि डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि सरकार को यह ध्यान देना चाहिए कि मेडिकल कॉलेजों को कोरोना के इलाज के लिए कैसे तैयार किया जा सकता हैं. टेंडर-टेंडर का गेम चल रहा है. टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो रही है. जारी टेंडर में 20 दिन निकल गए. आगे भी 20 दिन निकल जाएंगे.
डॉ. सिंह ने कहा कि हम जिस बात को रोज चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जाए, अब कोर्ट को कहना पड़ रहा है. सरकार के लिए इस कठिन समय में इससे ज्यादा पीड़ाजनक और क्या बात हो सकती है कि उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों की बात सुनना बंद कर दी तो अंत में न्यायालय को टिप्पणी करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ यह टिप्पणी इतनी दुखदाई है कि ऐसे समय में बिलासपुर में जो मेडिकल कॉलेज है उसमें कम से कम सभी फैसिलिटी तैयार करके रखने का समय था.