रायपुर/दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में हर दिन आँकड़ा तेजी से बड़ रहा है. दोपहर तीन बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1211 नए केस सामने आए हैं. वहीं 31 मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल मरीजों की संख्या 10363 हो चुकी है. जबकि मृतकों की संख्या 393 तक पहुँच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत के कई राज्यों कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं. इसमें सर्वाधिक खराब स्थिति महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र में अब तक 2334 मामले सामने आ चुके हैं. वही मरने वालों की संख्या महाराष्ट्र में 160 हो गया है.
वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 657 कोरोना के मामले आए हैं. इनमें से 49 ठीक हो चुके हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. इसी तरह मध्यप्रदेश में भी आँकड़ा 700 के करीब पहुँच गया है. तमिलनाडु और दिल्ली में तो संख्या 11 सौ से अधिक है.
दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 19 लाख को पार कर गई है. वहीं दुनियाभर में करीब एक लाख 20 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में करीब 586,941 लाख केस सिर्फ अमेरिका में हैं. इसके बाद 170,099 के साथ स्पेन दूसरे नंबर पर तो इटली 159,516 केस के साथ तीसरे नंबर पर है.