स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस की वजह से जहां एक ओर चारो ओर खाली स्टेडियम में क्रिकेट के टूर्नामेंट कराने की चर्चाएं चल रही हैं, इस तरह की चर्चाएं खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज नाथन लॉयन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दोनों ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर कहते हैं कि अगर इस साल के आखिर में होने वाली टेस्ट सीरीज दर्शकों के बिना खेली जाती है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे कैसे सामंजस्य बिठाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस साल ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि मुकाबला खाली स्टेडियम में कराने पड़ें।
ऐसे में नाथन लॉयन और मिशेल स्टार्क ने चर्चा की बगैर दर्शकों के और उनके बिना शोर के कोहली के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ेगा।
क्योंकि उन्हें तो खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है, लॉयन ने आगे कहा कि हलांकि कोहली किसी भी स्थिति में सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं, लेकिन मैं और मिशेल स्टार्क बात कर रहे थे कि अगर हम दर्शकों के बिना खेलते हैं तो विराट कोहली को खाली सीटों में जान भरने की कोशिश करते हुए देखना दिलचस्प होगा। हलांकि ये थोड़ा अलग होगा लेकिन कोहली एक सुपरस्टार हैं हम किसी भी माहौल में खेलें वो उससे सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं, नाथन लॉयन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।