सत्यपाल राजपूत, रायपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार की ओर से 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. भूपेश सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में 21 अप्रैल तक शराब दुकानें नहीं खुलेंगी. इसके साथ ही होटल, बार और क्लब को भी 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.
बता दें कि लॉकडाउन के बाद शराब दुकानों को पहले 31 मार्च तक बंद कर दिया था. इसके बाद इसकी अवधि 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई. फिर नया आदेश जारी करते हुए इसे 14 अप्रैल तक बढ़ाया था. अब लॉकडाउन की तारीख बढ़ने के बाद इसे 21 अप्रैल तक बढ़ाया गया है.