रायपुर. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर बुधवार दोपहर 2 बजे बस व ट्रक ऑपरेटर संघ के पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. दरअसल, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद 23 मार्च से बसों का संचालन बंद है, जिसको लेकर मंत्री अकबर ऑपरेटरों से चर्चा करंगे और आगे बसों को संचालन को लेकर चर्चा की जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बस ऑपरेटर अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ में करीब 10 हजार छोटे-बडे मिलाकर बसें है. सिटी बस सहित जिसका संचालन छत्तीसगढ़ में 23 मार्च से बंद है.

बस ऑपरेटर संघ के साथ बैठक के बाद मंत्री अकबर ट्क ऑपरेटरों से चर्चा करेंगे. जिसमें राज्य व बाहर में ट्रकों के संचालन के संबंध में चर्चा करेंगे. हालांकि छत्तीसगढ़ में आवश्यक वस्तुओं ले जा रहे ट्रकों का संचालन बंद नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से जो ट्रक ड्राइवर सामान लेकर जाते हैं उनको दूसरे राज्य में रोक लिया जाता है. उन्हें तत्काल क्वारंटाइन कर दिया जाता है. ट्रक ऑपरेटर को इन सारी समास्याओं का सामना करना पड़ा है. जिस पर समाधान निकालने की कोशिश होगी.