रायपुर. लॉकडाउन के दौरान राजधानी के जिंदगी फाउंडेशन ने गरीब बस्तियों में जाकर राशन, फ़ूड पैकेट्स और सब्जियों का वितरण किया. वे किन्नर समुदाय, जुगी बस्तियों में रहने वाली कमजोर एवं असहाय बुजुर्ग महिलाओं को खाना खिलाया. इसके साथ ही पशु-पक्षियों को भी भोजन कराया.

जिंदगी संस्था की सदस्य संतोषी सोनी, गयात्री यदु के साथ संस्था की डायरेक्टर यशा अपनी टीम के साथ लोगों को जागरूक किया. बस्ती वाले को कोरोना वायरस से बचने के तरीके बताया. साबुन से हाथ धोने और मास्क पहने की जानकारी दी. इस मुहिम में अमरजीत सिंह छाबड़ा का विशेष सहयोग रहा.