रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर के दक्षिण विधानसभा के ब्राह्मण पारा वार्ड स्थित राशन दुकान पहुंचकर राशन हितग्राहियों से रूबरू होकर राशन वितरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. खाद्य मंत्री ने अमरजीत भगत ने महिलाओं से पूछा कि उन्हें राशन पूरा प्राप्त हो रहा है कि नहीं हो रहा है. संचालकों से भी जानकारी प्राप्त की, किसी प्रकार की कोई कमी या असुविधा तो नहीं हो रही है. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने दी है.

प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राशन दुकान में शीतल छाया के लिये लगे पंडाल और सोशल डिस्टेंस में रखे बैठने की कुर्सियों महिलाओं को बैठ देख प्रसन्न चित्त हुए.उन्होंने कहा कि राशन दुकान में महिलाओं के लिए छाया की व्यवस्था एवं बैठने के लिए व्यवस्था की गई उसे देख कर अच्छा लगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल मजबूती के साथ पूरी व्यवस्था पर सतत निगरानी रखे हुए है. राशन हितग्राहियों को किसी भी प्रकार काओ व्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा और हर व्यक्ति को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की जवाबदेही प्रदेश सरकार की है.