रायपुर/दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग(IPL) पर भी पड़ा है. लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने निर्णय लेते हुए आईपीएल को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया है. इस निर्णय के साथ ही अब 2020 में आईपीएल टूर्नामेंट होने की संभावना भी कम रह गई है. क्योंकि जून के बाद मानसून आ जाएगा. वहीं अक्टूबर में आईसीसी-टी-20 का टूर्नामेंट. इसके बाद दिसंबर का महीना ही बच जाएगा. लिहाजा आईपीएल-2020 फिलहाल अब पूरी तरह से अधर में.
वैसे 24 मार्च को लॉकडाउन के घोषणा के साथ ही यह तय माना जा रहा था कि आईपीएल को रद्द करना पड़ेगा. हालांकि आधिकारिक घोषणा होने में काफी लंबा वक़्त लग गया है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाने के बाद आज बीसीसीआई की ओर आधिकारिक तौर आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की घोषणा की गई.
विकल्प
भारत में आईपीएल-2020 की शुरुआत 29 मार्च होने थी. लेकिन कोरोना वायरस के फैलने और लकॉडाउन के बाद 15 अप्रेल तक इसे टाल दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन फिर एक बार बढ़ने के बाद अब आईपीएल को पूरी तरह स्थगित करना पड़ा है. हालांकि एक विकल्प के तौर आईसीसी के टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई के पास है. ये विकल्प इस रूप में है कि अक्टूबर-नवंबर में आयोजित आईसीसी-टी-20 टूर्नामेंट अगर रद्द हो गया, तो बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर में आईपीएल कराने की तैयारी कर सकता है.