प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. कोरोना वायरस से बचाव और उनके प्रभावी रोकथाम के लिए कबीरधाम जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. अगर कहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव मिलता है तो क्या कार्रवाई की जाएगी. इस पर बुधवार को जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग तथा नगरपालिका टीम द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया.
दोहपर में सभी टीम मिलकर शहर के एक जगह को चिन्हांकित किये. इसके बाद माॅक ड्रिल किया गया. इसकी पूर्व सूचना नगर सहित जिलेवासी को नहीं दी गई थी. ऐसे में लोगों में भय की स्थिति निर्मित हो गई, जिसे जल्द ही स्पष्ट कर दी गई. पूर्वाभ्यास के दौरान मरीज के मिलने से लेकर पूर्व क्षेत्र को सील करने, मरीज को क्वारंटाइन सेंटर ले जाने, आस-पास के एक से डेढ़ किमी के एरिया को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया की गई.
यह पूरी कार्रवाई डेढ घंटे के अंदर किया गया. जिसमें पुलिस जवानों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम व नगर पालिका टीम की अहम भूमिका रही.