हेमंत शर्मा,रायपुर। कोरोना वायरस से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को 72 घंटे तक बंद रखने के एलान के बाद शहरवासी सड़कों और बाजारों में उतर आए है. तीन दिन तक सामान नहीं मिलने से घबराए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस भीड़ के चलते सोशल डिस्टनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. किराना सामान और सब्जी खरीदने के लिए गोल बाजार में भी भारी भीड़ लग गई है. पुलिस प्रशासन ने बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर फ्लैग मार्च कर समझाइस दी.
गोलबाजार के दुकानदारों का कहना है कि इतने दिनों के दौरान बाजार में आज सबसे ज्यादा भीड़ है. जिला प्रशासन ने 72 घंटे का पूर्ण बंद का एलान किया है. इसलिए लोग सामानों की खरीदारी करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे है.
BIG BREAKING : 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन, कर्फ्यू जैसे रहेंगे हालात, प्रशासन ने जारी किया आदेश
रायपुर शहर के उरला और आजाद चौक सबडिवीजन में ने 72 घंटे के कर्फ्यू के पहले फ्लैग मार्च निकाला है. फ्लैग मार्च के दौरान बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है और डंडे भी बरसाए जा रहे है. इस दौरान कलेक्टर एस भारती दासन और एसएसपी आरिफ शेख भी मौजूद रहे.
बता दें कि 16 अप्रैल की शाम 5 बजे से 19 अप्रैल तक मेडिकल दुकाने, मिल्क पार्लर, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस सिलिंडर की दुकानें और ऑनलाइन होम डिलीवरी सेवाएं खुले रहेंगी. इस 72 घंटे में अनावश्यक रूप से घूमने और आने -जाने पर भी प्रतिबन्ध रहेगा और सब्जी बाजार, अन्य मार्केट और दुकानें बंद रहेंगी.