हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। कोरोना संकट की वजह से लॉक डाउन में फंसे ओडिशा के स्कूली छात्रों को सीएम भूपेश बघेल की पहल से उन्हें उनके गृह राज्य भेजा गया. बताया जा रहा है कि ओडिशा के बंलागीर से नौवीं कक्षा के 24 छात्र-छात्राओं को चयनित कर एक वर्ष के लिए आवासीय स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में तीसरी भाषा सीखने के लिए भेजा गया था. बच्चे जुलाई से मार्च तक के सेशन के लिए आए थे.
इधर कोरोना की वजह से लॉक डाउन हो गया, स्थानीय बच्चे अपने-अपने गांव चले गए लेकिन ये बच्चे वापस ओडिशा नहीं लौट पाए थे. लॉक डाउन के दौरान इन बच्चों को स्कूल में ही रखा गया था. ये बच्चे वापस लौटना चाहते थे. लेकिन लॉक डाउन और दूसरे राज्य का मामला होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था. बच्चों की गुहार बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग तक पहुंची तो उन्होंने इसकी जानकारी सीएम तक पहुंचाई. जिसके बाद अधिकारियों ने ओडिशा के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी. तब जाकर छात्रों को वापस भेजने का रास्ता साफ हुआ और उनके जाने की व्यवस्था की गई. बच्चों को बस से रवाना करने से पहले बकायदा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. यही नहीं बस को भी सेनिटाइज करवाया गया. बच्चों के साथ दो शिक्षकों को भी भेजा गया है. इन सभी को स्कूल की प्राचार्या बेबी गिरिजा ने पहनने के लिए मास्क दिये.
उधर बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग ने सभी विद्यार्थियों के लिए चॉकलेट के साथ गिफ्ट और सेनिटाइजर एसडीएम मोनिका वर्मा के माध्यम से स्कूल भिजवाया गया. जिसे सभी विद्यार्थियों को बांटा गया. वापस लौट रहे बच्चों ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया.