पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। राजधानी रायपुर के बाद अब गरियाबंद को भी टोटल लॉक डाउन किया जा रहा है. गरियाबंद में यह 17 अप्रैल दोपहर 2 बजे से 19 अप्रैल रात्रि तक लागू रहेगा.

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है, जो कल 17 अप्रैल को 2 बजे से 19 अप्रैल रविवार रात तक लागू रहेगा. इस दौरान केवल मेडिकल और दूध दुकाने खुली रहेंगी, बाकि सभी दुकानें पूर्णत बंद रहेगी. इस दौरान अवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी गयी है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस दौरान किसी ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें की रायपुर में 16 अप्रेल शाम 5 बजे से 19  अप्रेल शाम 5 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन लगाया गया है, जिसमे केवल अति आवश्यक सेवाएँ ही चालू रहेंगी.