दिल्ली। अगर आप भी आनलाइन शापिंग के शौकीन हैं और लाकडाउन के चलते अपनी पसंदीदा चीजें नहीं खरीद पाए थे तो अब आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने आनलाइन ई कामर्स साइट को बीस अप्रैल से फिर से कामकाज शुरू करने की इजाजत दी है।
सरकार ने ई कामर्स साईट्स को 20 अप्रैल से मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज लैपटॉप और स्टेशनरी समेत अन्य आईट्म की ऑनलाइन बिक्री करने की इजाजत दे दी है। अब आप पसंदीदा साईट से सामान खरीद सकेंगे। सरकार ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इनकी बिक्री को मंजूरी दे दी है।
इस बारे में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सरकार गाइड लाइन में इनको इजाजत नहीं दी गई थी लेकिन अब संशोधित गाइडलाइंस में इन गतिविधियों को इजाजत दे दी गई है। 20 अप्रैल से आनलाइन सामान की बिक्री शुरू होगी लेकिन कंपनियों को डिलीवरी वैन की आवाजाही के लिए स्थानीय प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी। इससे फिलहाल आनलाइन शापिंग के शौकीनों को काफी खुशी होगी।