लोकेश साहू, धमतरी. जिले के रुद्री थाना क्षेत्र में एक महिला हेड कांस्टेबल ने महानदी मुख्य नहर में छलांग लगा ली. हालांकि किसी प्रकार की अनहोनी होने से पहले ही उसे पानी से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के रामपुर वार्ड में रहने वाली करीब 40 वर्षीय महिला हेड कांस्टेबल राजश्री तुर्रे पिछले कुछ वर्षों से एसपी कार्यालय में डीएसबी शाखा में पदस्थ है.
शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे के आसपास वह रुद्री बांध के पास पहुंची और देखते ही देखते बांध से निकले महानदी मुख्य नहर में छलांग लगा दी. जिस वक्त उसने नहर में छलांग लगाई उस समय एक पुलिस आरक्षक दीपक साहू भी अपने कुछ साथियों के साथ कुछ दूर पर मौजूद था. जिन्होंने बगैर कोई देरी किए उसे बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. महिला हेड कांस्टेबल की जान बचाकर उसे पानी से बाहर निकालने के बाद रुद्री थाना को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल एएसआई हेमंत नेताम, आरक्षक पितांबर राजपूत और योगेंद्र देव मौके पर पहुंच चुके थे. पेट्रोलिंग के जवानों ने घायल महिला हेड कॉन्स्टेबल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. नहर में छलांग लगाने के कारण महिला हेड कांस्टेबल के शरीर में कुछ चोटें आई हैं. लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर हैं. इधर घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी है.
चर्चा है कि उक्त मिला हेड कांस्टेबल ने के दो बच्चे हैं. ड्यूटी के साथ ही वह परिवार की जिम्मेदारी भी काफी अच्छे ढंग से निभा रही थी. वहीं ड्यूटी को लेकर भी कभी कोई शिकायतें नही मिली है. लेकिन ऐसी क्या बात हुई कि उसने खुद की जान लेने की कोशिश करते हुए नहर में छलांग लगा दी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. एसपी बी पी राजभानु ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले में जांच कराने की बात कही है.