पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए गरियाबंद नगरपालिका पूरे शहर को सेनेटाइज करने का कार्य शुरु कर दिया है. पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने रविवार शाम तक पूरे शहर को सेनेटाइज किये जाने का दावा किया है.

उऩ्होने बताया कि आज दोपहर 2 बजे से शहर को सेनेटाइज करने का काम शुरु हो गया है, मुख्य मार्गो और चौडी गलियों को फायर ब्रिगेड से सेनेटाइज किया जा रहा है. सकरी और पतली गलियों में टैंकर और स्प्रेयर से सेनेटाइज किया जायेगा. उऩ्होंने बताया कि सभी दुकानों घरों और शासकीय भवनों की दीवारों को भी सेनेटाइज करने का फैसला लिया गया है. इस पूरे कार्य में 5 लाख रुपये का खर्च आएगा. उऩ्होंने बताया कि इससे पहले शहर में ब्लीचिंग का स्प्रे किया जा चुका है.