रायगढ़। कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने शहर के 40 कॉलोनी के सोसाइटी के करीब 100 सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस रेगुलेशन के नियमों के तहत स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (SPO) बनाया गया हैं. जो अपने कॉलोनी / सोसाइटी के लोंगो में कोविड 19 के संबंध में सरकारी निर्देशों के पालन करवाने में पुलिस की मदद करेंगे. ये पूरी तरह से अवैतनिक व वॉलंटरी सर्विस हैं.
इसके अतिरिक्त नगर के युवाओ व कई सामाजिक संस्थाओ के 21 सदस्य जो लॉकडाउन के दौरान लगातार पुलिस का सहयोग करते आ रहे हैं, उन्हें भी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा एसपीओ बनाया गया है. समाज के विभिन्न एनजीओ व एनएसएस के युवा स्वंसेवकों का पहले से ही लॉकडाउन में लोगों की मदद हेतु सहयोग लिया जा रहा हैं.