चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में तीन दिन के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बीच पुलिस ने जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये नगदी और ताश पत्ती जप्त की है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम जेवरा सिरसा में प्रशांत गौतम के बाड़ी में जुआ खेला जा रहा है. सूचना के आधार पर सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश देकर पांच आरोपियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 31 हजार रुपये नगदी और ताश की पत्ती बरामद की है.

आपको बता दें कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन की अवधि भी बढ़ा दी गई है. इसके बीच प्रदेश में कई जिलों 72 घंटों का सख्त लॉक डाउन लगाया गया है. वहीं दुर्ग जिले में तीन दिन का कर्फ्यू घोषित किया गया था.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

  1. प्रशांत गौतम, ग्राम जेवरा
  2. विक्की उर्फ विक्रांत अग्रवाल, सिरसा खुर्द
  3. दुर्गेश साहू, सिरसा खुर्द
  4. अजय साहू, जेवरा
  5. खिलानंद, जेवरा