नई दिल्ली। भारत सरकार ने कहा है कि अभी विमानन सेवा शुरू करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। जबकि कई एयरलाइन्स कंपनियों के 4 मई से कुछ घरेलू रुट पर टिकटों की बुकिंग शुरू होने की खबरें आई थीं।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी ने ट्वीट करके लिखा है कि अभी सरकार ने घरेलू या अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने एयरलाइन्स कंपनियों को सलाह दी है कि जब सरकार इस मसले पर कोई निर्णय ले. उसके बाद ही विमानन कंपनियां अपनी बुकिंग खोलें।

गौरतलब है कि देश में फिलहाल 3 मई तक लॉकडाउन है। 20 अप्रैल के बाद कई राज्य कई सेवाओं में ढील दे सकती हैं। सम्भवतः इसी आधार पर विमान कंपनियों के टिकट की बुकिंग शुरू करने की खबरें आई थी।