रायपुर। देश भर में कोरोना लॉकडाउन के बीच कल से सोशल मीडिया में #MeAt20 चैलेंज छाया हुआ है. जिसमें जानेमाने सेलिब्रिटी और नेता अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसे #MeAt20 चैलेंज का नाम दिया गया है. जिसमें सभी अपनी 20 साल की उम्र वाली तस्वीर साझा कर रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कैसे पीछे रह जाते. उन्होंने भी ट्विटर पर #MeAt20 चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए तस्वीर पोस्ट की हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्विटर पर अपने 20 साल की उम्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि समय कभी नहीं रुकता. इसके हर अनमोल पल को जीएं और आनंद लें. # MeAt20. सिंहदेव जवानी के दिनों बड़े बालों में और ब्लैक सूट पहने नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर उन्हें लोग handsome और बहेतरीन राजा का दर्जा दे रहे हैं. यानी उनकी फोटो काफी पसंद की गई है.

बता दें कि #MeAt20 चैलेंज को तमाम राजनीतिक हस्तियां और बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक्सेप्ट कर रहे हैं. इन्होंने अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर को ट्वीटर पर पोस्ट किया है. इसी बहाने अपने पुराने दिनों की यादें भी ताजा की जा रही है. आप भी इस चैंलेंज को ले सकते हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने #MeAt20 चैलेंज को स्वीकारा, सोशल मीडिया में शेयर की युवा अवस्था की फोटो, पुराने दिनों को किया याद…