हेमंत शर्मा,रायपुर। लॉकडाउन के बीच राजधानी में चोरी का मामला सामने आया है. चोर मुकुटनगर स्थित सिविल इंजीनियर के कार्यालय में धावा बोलकर डेढ़ लाख नगदी, सोने-चांदी के सिक्के समेत तिजोरी भी ले उड़े. पुलिस धारा 154 भादंस के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मामला आजाद चौक थाना इलाके का है. कंकालीपारा निवासी सिविल इंजीनियर कारोबारी सोहन ताम्रकार के आफिस में चोर ने धावा बोला चोरी की घटना को अंजाम दिया है. प्रार्थी ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि मुकुट नगर स्थित कार्यालय लॉकडाउन के कारण 9 अप्रैल को आखिरी बार कार्यालय खोला था. इस बीच कार्य शुरू करने के लिए उसने व्यावसायिक मित्र को कार्यालय में बुलाया था, जिसके लिए 18 अप्रैल को कार्यालय खोलने पहुंचा तो देखा कि मुख्य कार्यालय जाने के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था. प्रार्थी ने अंदर आफिस में देखने पर पाया कि डेढ़ लाख रुपए कैश, एक लाख 20 हजार रुपए के सोने और चांदी के सिक्के के अलावा तिजोरी नहीं होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

आजाद चौक पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण सिविल इंजीनियर सोहन ताम्रकार का मुकुट नगर स्थित ऑफिस बन्द था. इन्होंने अपने के पास एक छोटा सा तिजोरी दीवार पर फिक्स रखा था. अज्ञात चोर तिजोरी को निकालकर ले गया है. चोरी के संबंध में उनके कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी.