रायपुर। प्रदेश में मौसम के मिजाज में रोज बदलाव हो रहा है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से रविवार को जहां मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. सोमवार को पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और ओला गिरने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक पी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण असम से दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर से होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर द्रोणिका स्थित है. वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से दक्षिण छत्तीसगढ़ में काफी मात्रा में नमी आ रही है. ऐसी परिस्थिति में 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवा के साथ बारिश व ओला गिरने की संभावना है.