रायपुर। लॉकडाउन के समय छत्तीसगढ़ पुलिस का संवेदनशील चेहरा सामने आया है. बीती रात भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत विकास कुमार सिंह का निधन हो गया है. लॉकडाउन में आने परिजनों के आने की समस्या को देखते हुए ट्विटर पर किए गए अनुरोध पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिए गृहनगर मेरठ रवाना किया.
मृतक के परिजनों ने निधन की खबर देते हुए मदद के लिए ट्वीट में उत्तर पुलिस के साथ उप्र सीएम को टैग किया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट में छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग कर मदद मांगी. देर रात ट्वीट की जानकारी मिलते ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने दुर्ग एसएसपी अजय यादव को पार्थिव शरीर परिवार के पास मेरठ पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा.
डीजीपी के आदेश पर रात में ही एसएसपी यादव ने अधीनस्थों को सुबह जल्दी से जल्दी सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव मेरठ रवाना करने के लिए निर्देश दिए. रविवार सुबह सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही दुर्ग पुलिस ने एम्बुलेंस उपलब्ध कराई और रास्ते मे पड़ने वाले सभी राज्यों के लिए यात्रा अनुमति प्रदान करते हुए शव को मेरठ के लिए रवाना किया. डीजीपी अवस्थी ने दुर्ग एसएसपी और पुलिस के तत्काल संवेदनशील कार्य की प्रशंसा की है.