स्पोर्ट्स डेस्क- साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कमाल किया, और पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खिताब में अपना कब्जा जमाया, जो इतिहास बन गया, और उसी वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ऐसा कमाल किया था जिसे लेकर वो अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, और उनका कारनामा इतिहास के पन्नों में भी दर्ज हो गया।
युवराज सिंह ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड जो इंग्लैंड के स्ट्राइकर गेंदबाज हैं उनके 6 गेंद में 6 सिक्सर उड़ा दिए थे।
आज भी उस मैच में 6 गेंद में लगाए गए 6 सिक्सर को खूब पसंद किया जाता है, और वो वाकया भी खूब याद किया जाता है। इस मैच में युवराज सिंह ने 12 गेंद में ही अर्धशतक लगा दिए थे, इतना ही नहीं युवी ने 30 गेंद में 70 रन की पारी खेल दी थी।
और अब युवराज सिंह ने खुद ये खुलासा किया है कि किस तरह से 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने के बाद उनका बल्ला भी चेक किया गया था ।
युवराज सिंह के मुताबिक 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाने के बाद मैच रेफरी ने उनके बल्ले की जांच भी की थी, युवी कहते हैं कि ऑस्ट्रेलियन कोच मेरे पास आए और कहा कि मेरे बल्ले के पीछे क्या फाइबर लगा हुआ है, और क्या ये कानूनी है, क्या मैच रेफरी ने इसकी जांच की है, मैंने उन्हें कहा कि आप खुद इसे जांच कर लें, उन्होंने बताया कि एडम गिलक्रिस्ट ने भी पूछा कि मेरा बल्ला किसने बनाया है।
युवी कहते हैं वो बल्ला उनके लिए बहुत खास था, वो पहले ऐसा कभी नहीं खेले थे, इसी बल्ले से उन्होंने साल 2011 के वर्ल्ड कप में भी खेले थे जहां युवी ने उस वर्ल्ड कप में भी कमाल का खेल दिखाया था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।