स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं टीम में रहें तो भी और अगर टीम में न रहें तो भी उनको लेकर चर्चाओं का बाजार अक्सर गर्म रहता है। वजह है वो टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक हैं, और दुनिया भर में उन्होंने अपने खेल और कप्तानी का लोहा मनवाया है।
अब युवराज सिंह ने एम एस धोनी और सुरेश रैना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसके बाद से वो सुर्खियों में हैं।
युवराज सिंह का मानना है कि किसी भी कप्तान का अपना एक फेवरेट खिलाड़ी होता है जो आम बात है और एम एस धोनी के फेवरेट खिलाड़ी सुरेश रैना थे, जिसे एम एस का भरपूर समर्थन मिला।
युवराज सिंह कहते हैं कि सुरेश रैना को तब काफी सर्मथन हासिल था, क्योंकि धोनी उनका समर्थन करते थे, सभी कप्तानों के पसंदीदा खिलाड़ी होते हैं, और मुझे लगता है कि उस समय माही ने रैना का काफी सपोर्ट किया।
गौर करने वाली बात है कि पहले भी एम एस धोनी और सुरेश रैना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता था तब ये बात ज्यादा तूल पकड़ती थी जब सुरेश रैना कई मैच में लय में नहीं रहते थे और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल जाती है इसे लेकर तो कई बार एम एस धोनी आलोचना का शिकार भी हुए हैं, हलांकि अब तो इस दौर में अभी एम एस धोनी भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और सुरेश रैना तो लंबे समय से टीम से बाहर ही चल रहे हैं और अब तो उनकी वापसी भी मुश्किल ही लग रही है।