स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 को तो कोरोना वायरस के चलते अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है, लेकिन आईपीएल को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार जारी है।
अब गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपना बेस्ट कप्तान बताया है, जिसमें गंभीर ने न ही विराट कोहली का नाम लिया है और न ही एम एस धोनी का, बल्कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल के बेस्ट कप्तान और क्रिकेटर के तौर पर चुना है।
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि रोहित की कप्तानी सिर्फ खिताब जीतने के लिए ही है, उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि मेरे पसंदीदा आईपीएल खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, उन्होंन चार बार अपनी टीम को खिताब जितवाया है। कप्तानी का अर्थ ही है कि टीम को खिताब जितवाना है। रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के रूप में अपना करियर खत्म करेंगे, उनकी कप्तानी में टीम 6 से 7 खिताब जीत सकती है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम लगातार कमाल भी कर रही है, अबतक रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है।
वैसे भी रोहित शर्मा पिछले कुछ साल में बहुत बड़े क्रिकेटर बनकर उभरे हैं, टीम इंडिया से क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करते हैं और लगातार अपनी बल्लेबाजी के बदौलत कई कामयाबियां हासिल करते जा रहे हैं, और आईपीएल में तो उनकी बल्लेबाजी और और कप्तानी दोनों ही सुपरहिट रहती है उसी का नतीजा है कि वो कई दिग्गजों के भी फेवरेट कप्तान बने हुए हैं।