भूपेंद्र सिंह चौहान, रायगढ़। कोरोना वायरस की वजह से लगा लॉकडाउन इंसानियत के जिंदा होने का अहसास भी करा रहा है. लॉकडाउन की वजह से अपनी बच्ची को दूध पिलाने में असमर्थ दंपती को थाना प्रभारी ने दूध मुहैया कराया, साथ ही भविष्य में किसी प्रकार की समस्या होने पर बिना हिचक संपर्क करने की बात भी कही.


कोतरा रोड़ थाना अंतर्गत ग्राम कोसमनारा के एक हलवाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ थाना प्रभारी को अपनी आपबीती बताई. उसने पैसे की तंगी के कारण अपने 9 माह की बेटी को दूध नहीं दिला सकने की बात कही. थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने तुरंत उस परिवार को साथ में बिठाया और दवाई दुकान से अपने पैसे से 5 पैकेट दूध 15 दिवस के लिए दिलाई.

थाना प्रभारी ने साथ ही किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर फोन कर बताने को कहा. इस वाकये ने साबित कर दिया कि आज रायगढ़ जिले को ग्रीन जोन में होने का श्रेय रायगढ़ पुलिस के ऐसे ही संवेदनशील पुलिसकर्मियों को जाता है.