सत्या राजपूत,रायपुर। दो दिनों के कड़े लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी लोगों को हिदायत दी है कि छूट का मतलब यह न समझे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया. जरा सा चूक भारी पड़ सकती है. लक्ष्मण रेखा का ख्याल रखें और जारी एडवायजरी का पालन करें.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमको लॉकआउट से निकलना ही है. एक व्यवस्था आप ने लागू की और उससे आप को धीरे-धीरे निकलना है. ये जानते हुए ये हमारे ध्यान में हमेशा होना चाहिये कि लॉकऑउट खत्म हो रहा है. इसका मतलब ये नहीं कि कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि करोना का संक्रमण हमारे बीच मे रहेगा. ऐसा विशेषज्ञ कह रहे है, और विशेषज्ञ यह भी कह रहे है कि अगर करोना का वायरस रहेगा तो हम आजीवन घर मे नहीं बैठ सकते, तो हम को गतिविधियों से आज नही तो कल जुड़ना ही है. जब जुड़ना है तो इतने दिन के बंदिश के बाद धीरे-धीरे सामाजिक-आर्थिक गतिविधियां और पारिवारिक गतिविधियों हम चालू करें. एकाएक मैं अभी भी नहीं कहूंगा कि शादी-ब्याह समाजिक कार्यक्रम शुरू करॆं.
सिंहदेव ने कहा कि उनकी राय है कि आगे भी सामाजिक दूरी हमको बरतनी चाहिए, जारी एडवायजरी का पालन जरूरी है, अभी 4 से 6 माह तक मास्क पहने की जरूरत है. हाथ धोना ये एक बड़ा कवच हमारे लिए है, लॉकडाउन खुलेगा या बन्द होगा. ये क्रिया हमको फिर भी बनाये रखनी है.