दिल्ली। कोरोना महामारी से निपटने में देश का हर तबका पूरी ताकत से अपना योगदान दे रहा है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जेलों के कैदियों ने इस लड़ाई में अपना योगदान देकर लोगों का दिल जीत लिया।
दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तीन जेलों के 500 से अधिक कैदियों ने कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों की देखभाल करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.3 लाख रुपये का सहयोग दिया। ये उनकी जेल में मेहनत से की गई कमाई थी। जो कई कैदियों के लिए काफी मायने रखती थी।
इन कैदियों को जो वेतन मिलता है उसका उपयोग जेल कैंटीन से चीजों को खरीदने के लिए करते हैंं लेकिन उन्होंने सरकारी कोष में इस रकम को दान में देने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया। प्रदेश की गाजियाबाद जेल के कैदियों ने अधिकतम 84600, मेरठ के कैदियों ने 81700 और मुजफ्फरनगर के कैदियों ने 28,000 रूपये का योगदान दिया। जो जेल में उनके द्वारा बेहद मेहनत करके कमाई गई थी।