रायपुर। कोरोना का तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरबा में स्थित श्री बालाजी ट्रामा एवं सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल को उसके स्टाफ और संसाधनों सहित अधिग्रहित कर लिया है. कोरबा कलेक्टर और दण्डाधिकारी किरण कौशल ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. इस हास्पिटल में कोरोना संक्रमण के संदेहास्पद के साथ ही हाई रिस्क मरीज जिन्हें पूर्व से ही कोई गंभीर बीमारी हो रख कर उपचार किया जाएगा.
हास्पिटल के अधिग्रहण के पहले ही दिन कोरोना हॉट स्पॉट एरिया कटघोरा के प्रभावित इलाके के करीब 45 बुजुर्गों क यहां भर्ती किया गया है. यहां चिकित्सक उनकी देखरेख और उपचार करेंगे.
इसके साथ ही जिला अस्पताल के कम्पोजिट बिल्डिंग में कल से फिवर हाॅस्पिटल प्रारंभ किया जा रहा है. जिसके बाद सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों को कम्पोजिट बिल्डिंग में उपचार किया जाएगा जबकि अन्य बीमारियों के लिए मरीज जिला अस्पताल पहुंच सकते है. आपको बता दें कटघोरा इलाके से ही कोरोना के सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं. मरकज से लौटे तबलीगी जमात के एक युवक से यहां संक्रमण फैला है.