रायपुर. राजधानी के श्री श्याम प्रचार सेवा समिति प्रदेश में जिस दिन से लॉकडाउन लगा है, उस दिन से अब तक हजारों लोगों को भोजन करा चुके हैं. यह जानकारी इसके सदस्यों ने दी है. उन्होंने बताया कि भूखे का सहारा, श्याम प्रभु है हमारा के जयकारे के साथ भोजन बना रहे हैं. समिति की खास बात है कि, इसके सदस्यों द्वारा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
आपको बता दें कि श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के सदस्य रोज की दिनचर्या में शुमार कर लिए हैं कि कैसे 800 से 1000 लोगों के लायक ताजा शुद्ध भोजन तैयार करना है, ताकि स्मार्ट सिटी में इंट्री कराने कोई देरी न हो जाए और जहां भोजन पहुंचना हो वहां विलंब न हो. लगभग 200 पैकेट राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में खुद समिति के सदस्य भोजन वितरित करते हैं.
श्री श्याम प्रचार सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल जैसे लोग इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं, उनका कहना है कि यह पहला अनुभव हैं, जिसमें इतने लंबे समय तक दुकान व्यापार ही नहीं हर पेशे से जुड़े लोग अपना काम बंद रखे हुए. लेकिन कितना बड़ा पुण्य का काम वे कर रहे हैं कि जिन लोगों को वाकई भोजन चाहिए उनके लिए अपने हाथ से बना रहे हैं. जल्द ही इस आपदा से मुक्ति मिल जायेगी इसलिए कि श्याम प्रभु हैं सबका सहारा. आज 21वां दिन था जब 800 पैकेट भोजन स्मार्ट सिटी प्रबंधन को सौंपा.
समिति के सदस्य लगभग 200 पैकेट राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में खुद वितरित करते है. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री विकास जिंदल, हिमांशु अग्रवाल ने बताया ने कहा कि कोरोना संक्रमण और कम्प्लीट लॉक डाउन की वजह से पिछले लंबे समय से सारे कामकाज बंद हैं. ऐसे में गरीब तबके के लोग जो रोज कमाकर खाते है उनके सामने दो वक्त के रोटी की जटिल समस्या उतपन्न हुई थी. इन्ही लोगों की समस्या के निराकरण के लिए समिति द्वारा कोरोना बचाव अन्न सेवा योजना के माध्यम से श्री श्याम रसोई की व्यवस्था आरम्भ की गई, जहां प्रतिदिन गर्म भोजन पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किया जा रहा है.
समिति के सर्वेश शर्मा, विकास शिर्के, आतिश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सचिन शर्मा, वेदप्रकाश अग्रवाल,रोनिक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, बंटी शिर्के, राधारमण पांडेय, राजेश अग्रवाल, नन्हे साहू, शिवहरि केसरकर, रामनारायण साहू, सूरज अग्रवाल, कृष्णा विश्वकर्मा, विश्वास अग्रवाल, कालू बाबा, दिनेश यादव, ऋषि, कुमार कसार, सुनील, सुजल शिर्के, शिवम शिर्के लगातार इस पूरी व्यवस्था में लगे हैं. जिससे लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा न रह सके.