रायपुर. भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद डॉ. सरोज पाण्डेय ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. सुश्री पाण्डेय ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इतने सुदीर्घ लॉकडाउन में महिला मोर्चा लगातार सक्रियता से कोरोना की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. इस दौरान भाजपा महासचिव व सांसद सुश्री पांडेय ने दूर-दराज के क्षेत्रों में कम्युनिकेशन बढ़ाने एवं आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने तथा सब लोगों को इसके लिए प्रेरित करने कहा.
आरोग्य सेतु में पूरे विस्तार से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए हैं. इसी तरह सभी पदाधिकारियों को शक्ति केंद्र तक जुड़ने के लिए कहा है और ऑडियो कॉम्फ्रेन्सिंग के माध्यम से, अपने प्रदेश में कोरोना से कैसे लड़ें, इस बारे में बताने की अपील की. सुश्री पांडेय ने आर्थिक स्थिति से परेशांन लोगों तक राशन पहुंचाने, भोजन करवाने एवं उनकी हरसंभव मदद करने कहा.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, फेसकवर लगाने और सभी लोगों तक फेसकवर पहुंचाने की बात भी इस दौरान प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों को कही गई. इसी तरह कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद पत्र देने को कहा गया. सांसद सुश्री पांडेय ने इस दौरान पीएम केयर्स फंड में 40 लोगों से न्यूनतम 100 रुपए का अंशदान कराने की अपील भी की और कहा कि यह एक यज्ञ है, इस यज्ञ में हमें भी आहुति देनी है. महिला मोर्चा एक-दूसरे का सहयोगी बनते हुए निष्ठा से काम करे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाजपा महासचिव व सांसद सुश्री पांडेय ने आग्रह किया कि जिस तरह लगातार हम सभी मिलकर एक साथ देश की इस महामारी की लड़ाई में साथ हैं, उसी तरह आज हमारे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में सबसे मजबूत नेता हैं जिनके नेतृत्व का पूरा देश और विश्व सम्मान करता है.
इस दौरान मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूजा विधानी, शालिनी राजपूत, मीनल चौबे महामंत्री, आशा दुबे, ममता अग्रवाल, पूर्णिमा साहू, नीलम सलूजा, भारती बघेल, दीप देवांगन, संध्या परगनिया, जिला अध्यक्ष शैलेंद्री परगनिया, रिंकी अग्रवाल, मीना वर्मा, दीप्ति पाण्डेय, हेमलता शर्मा आदि 56 मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थीं. यह जानकारी मोर्चा की मीडिया प्रभारी विभा अवस्थी ने दी.