दिल्ली। कोरोना से लड़ाई में सरकारें और कर्मचारी पूरी जान लड़ाकर अपना योगदान दे रहे हैं। उनके इस योगदान का सम्मान करने का फैसला अब ओडिशा सरकार ने किया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना योद्धाओं के लिए बड़ा एलान करते हुए कहाकि अगर कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे किसी भी कोरोना योद्धा की ड्यूटी के दौरान मौत हो जाती है तो राज्य सरकार उसे शहीद का दर्जा देगी। इतना ही नहीं पूरे राजकीय सम्मान के साथ उस योद्धा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना योद्धाओं के लिए 50 लाख रुपये के बीमा की भी घोषणा की है। सीएम ने कहाकि पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियोंं और सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये देगी। इतना ही नहीं अपनी जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं को राज्य सरकार शहीद का दर्जा देगी और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके बलिदानों के लिए एक अवार्ड भी सरकार देगी।