भोपाल। शिवराज सिंह मंत्रिमंडल में शामिल हुए पांच मंत्रियों को पद का बंटवारा कर दिया गया है. पांच नए मंत्रियों में सबसे महत्वपूर्ण गृह और स्वास्थ्य विभाग भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को दिया गया है.

वहीं अन्य मंत्रियों में कमल पटेल को कृषि विभाग, तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग , गोविंद सिंह राजपूत को खाद्य प्रसंस्करण और मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया है.

बता दें कि शिवराज सिंह के 23 मार्च को शपथ ग्रहण के 29 दिन बाद मंगलवार को जाकर मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी. इसमें नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और मीना सिंह के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिंया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को स्थान दिया गया है.