रायपुर। उत्तरप्रदेश. लॉकडाउन के दौरान बच्चें घर पर अपने पालकों के साथ हैं, वहीं दूसरी ओर स्कूलों में ताला लटका हुआ है. ऐसी परिस्थिति में भी कुछ स्कूल संचालकों की मनमानी जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए स्कूल संचालकों से ट्रांसपोर्टेशन फीस नहीं लेने का आदेश जारी किया है.
इस संबंध में प्रमुख सचिव (सेकेंडरी एजुकेशन) अराधना शुक्ला द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन में कुछ स्कूलों द्वारा कन्वेयंस फीस लेने की बात सामने आई है. जब तक स्कूल बंद हैं, तब तक कोई भी स्कूल पढ़ने वाले बच्चों से कन्वेयंस फीस नहीं मांगेगा.
इसके पहले सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन को पालकों से एकमुश्त तीन महीने का अग्रिम फीस नहीं लेने के लिए निर्देशित किया था. साथ ही फीस नहीं दे पाने की स्थिति में किसी भी छात्र को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने से मना नहीं करने के लिए निर्देशित किया था.