सत्या राजपूत, रायपुर। निजी स्कूल की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. अब आलम यह है कि बेलगाम हो चुके ये स्कूल राज्य सरकार के आदेशों को भी ठेंगा दिखाने लगे.
दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है. ऐसे में सारे काम-धंधे सबकुछ बंद है. लोगों को आर्थिक संकटों का भी सामना करना पड़ रहा है. आम जनता की इन परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉक डाउन के दौरान फीस लेने पर रोक लगा दी थी. सरकार ने अपनी गाइड लाइन में कहा था कि कोई भी स्कूल पालकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएंगे.
लेकिन राजधानी के भवंस स्कूल ने इस सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए पैरेंट्स को मैसेज भेज कर उनसे फीस की डिमांड की जा रही है. कुछ पैरेंट्स ने मैसेज के स्क्रीन शॉट के साथ जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की है. पैरेंट्स की शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने भवंस स्कूल को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. नोटिस में स्कूल से पूछा गया है कि सरकारी पाबंदी के बाद भी वे किस वजह से फीस ले रहे हैं. अब शिक्षा विभाग भवंस स्कूल के जवाब का इंतजार कर रहा है. इधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के जवाब के बात ही किस तरह की कार्रवाई होगी यह तय किया जाएगा.
उधर कुछ पालकों का कहना है कि निजी स्कूल बेखौफ मनमानी करते रहते हैं, जब वो सरकारी आदेश को नहीं मान रहे हैं तो समझ लीजिये कि उनकी मनमानी किस हद तक जारी है. कुछ पालकों का यह भी कहना है कि स्कूल बेतहाशा फीस लेते हैं, अपनी पसंद की दुकान पर उन्हें कॉपी किताब और कपड़े तक लेने के लिए मजबूर करते हैं. जब ये स्कूल सरकार की नहीं सुनते तो किस से गुहार लगाएं.