स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस के कहर से जहां दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर लगता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ा है।

तभी तो अभी हाल ही में रॉबर्ट्स ने अपने स्टाफ से कहा था कि हमारे सामने आर्थिक संकट आ गया है जिसके चलते हम किसी को भी कोई भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं, इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 80 परसेंट कर्मचारियों को 30 जून तक महज 20 प्रतिशत ही सैलरी देने की घोषणा की थी।

और अब लगता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति और खराब हो गई है, वो अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रहा है। यही कारण है कि अब सीए ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़े सुपरमार्केट और अपने प्रायोजक वूलवर्थ जैसे बड़े संगठनों में जून तक के लिए अस्थायी तौर पर नौकरी तलाशना शुरू कर चुका है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्या कार्यकारी केविन रॉबर्ट के मुताबिक उन्होंने वूलवर्थ के सीईओ ब्रैंड बंडूची को एक लेटर लिखा है।  मौजूदा समय में वूमवर्थ जैसे संगठन को कर्मचारियों की जरूरत भी है। इनके अलावा अन्य संगठनों से भी बात की जा रही है।