पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। कोरोना के कहर के बीच उड़ते हुए गुब्बारा जमीन पर गिरा तो अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने सावधानी से गुब्बारे को हासिल कर तकनीकी जानकारी के लिए विशेषज्ञों को फोटो भेजा. विशेषज्ञों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

मामला छूरा का है. गुरुवार सुबह करीबन 9 बजे देवरी ग्राम में आसमान से एक मशीनरी नुमा गुब्बारा आकर जमीन पर गिर गया. कोरोना के कहर के बीच यह गुब्बारा कौतूहल कम बल्कि कुछ देर के लिए दहशत का कारण बन गया था. ग्रामीणों ने छूरा पूलिस को मामले को सूचना दी, जिसने पहुंचकर उसे सावधानीपूर्वक कलेक्ट कर वाट्सएप के जरिए जानकारी के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा.

एएसपी सुखनन्दन राठौर ने कहा कि गुब्बारे की पड़ताल और अन्य जरिये से पता चला कि यह मौसम विभाग द्वारा जीपीएस ट्रेकिंग के लिए छोड़ा गया एक उपकरण है, जो कि गिर गया. गुब्बारे को मौसम विभाग को वापस कर दिया गया है.