सत्या राजपूत, रायपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में अग्रिम मोर्चे पर खड़े स्वास्थ्य कर्मी प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के खम्हारडीह इलासे से आया है, जहां मकान मालिक ने किराएदार नर्स को घर से बाहर कर दिया है. कोरोना कॉल में ड्यूटी कर रही नर्स को पहले भी मकान मालिक ने घर खाली करने कहा था, तब प्रशासन के हस्ताक्षेप के बाद मामला सुलझा था.
पूरा मामला खम्हारडीह बिजली ऑफिस के पास का है, जहां किराए में रह रही नर्स रामेश्वरी साहू को मकान मालिक केशव साहू ने 24 मार्च को एक सप्ताह में खाली करने के लिए कहने के बाद बीते रात फिर प्रताड़ित करते हुए घर खाली करने की बात दोहराई. लल्लूराम डॉट कॉम के पास इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड है.
रामेश्वरी साहू ने बताया कि पहले भी निकालने की कोशिश हुई थी, उस दौरान समाजिक कार्यकर्ता और खम्हारडीह पुलिस ने मकान मालिक केशव साहू को समझाइश देकर छोड़ दिया था, उसके बाद कभी पानी के नाम पर तो कभी बिजली के नाम पर, कभी हॉस्पिटल से नाम पर, तो कभी रूम रेट के नाम पर. जबकि सरकार ने लॉकडॉउन के दौरान इन सब पर रोक लगाया है.
उन्होंने बताया कि मकान मालिक सलाह दे रहे है कि कुछ दिन हॉस्पिटल में रहो, कुछ दिन अपने परिजनों के यहां रहो. नहीं तो घर खाली कर दो. क्या करती जैसे तैसे लॉकडॉउन में कमरा देखी, आज मेरे को मकान खाली करना होगा.
देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OsHc08wdeKo[/embedyt]