सत्यपाल सिंह,रायपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मेडिकल स्टोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर के धमतरी रोड़ देवपुरी में स्थित गौतम मेडिसीन सेंटर के निरीक्षण के दौरान क्रय बिल प्रस्तुत नहीं किए जाने पर लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपसंचालक बेनी राम साहू ने बताया शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक टीम ने गौतम मेडिसीन सेंटर में निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान कई तरह की औषधियाँ संधारित की गई थी. साथ ही प्रोपाराइटर को क्रय बिल प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन क्रय बिल प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.