शिवा यादव,सुकमा। जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष माहेश्वरी बघेल के नेतृत्व में 9 लाख 10 हजार 200 की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया है. भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर को यह पैसा सौंपा गया है. इतनी बड़ी राशि देने पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिला कांग्रेस कमेटी की सराहना करते हुए बधाई दी है.
कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस महामारी की वजह से आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. संकट की इस घड़ी में ऐसे लोगों की सहायता के लिए हाथ भी आगे बढ़ रहे हैं. लोग स्वयं आगे बढ़कर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा करा रहे हैं. इसकी पहल राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने की थी.
सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल के निर्देश पर सुकमा जिले के सभी ब्लाक सुकमा, दोरनापाल, कोंटा, जगरगुंडा, छिंदगढ़, तोंगपाल के समस्त कांग्रेसियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए धनराशि जमा किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी सक्षम लोगों जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्थाओं व समर्थ लोगों से सहायता करने की अपील की है. माहेश्वरी बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में बीमारी के नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदम की सराहना की.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे है. कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने के लिए सामुदायिक डिस्टेंस जरूरी है.