रायपुर/दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी ख़बर भी है. ख़बर ये कि देश के 78 जिलों में बीते 14 दिनों से एक भी केस सामने नहीं आए है. वहीं 4 जिले ऐसे भी हैं जहाँ 28 दिनों में कोई केस नहीं मिले. लेकिन राहत के बीच मुसीबत वाली बात ये भी है कि कई राज्यों के कुछ जिलों में आँकड़ा तेजी बढ़ रहा है. देश में गुरुवार दोपहर तक आँकड़ा 22 हज़ार के करीब पहुँच गया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक में देश में गुरुवार दोपहर तक आँकड़ा 21 हज़ार 8 सौ पहुँच गया था, जबकि मृतकों की संख्या 7 सौ के करीब पहुँच गई है. वहीं राज्यों की बात करे तो सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या है. महाराष्ट्र में आँकड़ा साढ़े 5 हज़ार के करीब पहुँच गया है. वहीं गुजरात में 2 हज़ार 4 सौ, दिल्ली में 2 हज़ार 2 सौ 48, राजस्थान में 18 सौ 90, तमिलनाडु में 16 सौ 29 जबकि मध्यप्रदेश में 15 सौ 92 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 143 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं. झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं.


दुनिया भर में आँकड़ों की बात करे तो अब तक कुल  26 लाख 11 हज़ार 1 सौ 82 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 1 लाख 81 हजार 2 सौ 35 पहुंच गई है. अमेरिका में सर्वाधिक 8 लाख 34 हजार 8 सौ 58 मामले हैं, जबकि स्पेन में 2 लाख 8 हजार 3 सौ 89 मामले सामने आए हैं. फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है.