रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सीएसआर की राशि मांगें जाने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सस्ती लोकप्रियता से दूर रहने की सलाह दी.

पटेल ने कहा कि जिस तरह से बघेल जी कह रहे हैं कि प्रदेश उद्योगों द्वारा प्रधानमंत्री केयर में पैसा डाला जा रहा है तो अवगत करा दूं कि मै पूर्व में औद्योगिक क्षेत्र का विधायक रहा हूं. ऐसे में मैंने उद्योग प्रबंधकों से बात किया था जिसमें उन्होंने साफ कह दिया था कि हमने किसी भी तरह की राशि प्रधानमंत्री केयर में नहीं दिया है. इससे प्रदेश सरकार की मंशा साफ हो गई है कि वे केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. यदि उन्हें लगता है कि प्रदेश के उद्योगों द्वारा पीएम केयर में राशि दी गई है तो यह सूचीबद्ध करके बताएं कि कौन से उद्योग द्वारा कितनी राशि भेजी गई है. जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु उद्योगों से राशि मांगी थी और उद्योग विभाग द्वारा कहा गया इस राशि को सीएसआर में शामिल किया जा सकता है.

साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र से आने वाली विभिन्न सुविधाओं के लिए आज भी प्रदेश कि जनता वंचित है. आज खनिज न्यास , गौन खनन जैसे राशि जिलों में आवंटित नहीं करने से कहीं ना कहीं खनन प्रभावित लोगों के साथ अन्याय हो रहा है और प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ सोनिया और राहुल गांधी के चहेते बनने के लिए कुछ भी बयान बाजी कर रहे है.