रायपुर। लाइफ लाइन उड़ान के तहत दिल्ली से चिकित्सा सामग्री लेकर सातवीं बार विमान गुरुवार को रायपुर पहुंचा. विमान में 140 किलो सामग्री थी, जिसे एयरपोर्ट डायरेक्टर ने आईसीएमआर और रायपुर इन की टीम को सुपुर्द कर दिया.


भारतीय वायु सेना का डॉर्नियर विमान शाम 6.15 पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मेडिकल सामग्री लेकर उतरा. इस विमान में दिल्ली से आईसीएमआर की ओर से भेजी गई 140 किलो सामग्री है, जिसमें टेस्टिंग किट के अलावा अन्य सामान शामिल हैं. सामग्री को प्राप्त करने के लिए आईसीएमआर और रायपुर इन की टीम एयरपोर्ट पर मौजूद थी. जिसे एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से सुपुर्द कर दिया गया.