स्पोर्ट्स डेस्क- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस बार बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत वो अपना जन्मदिन इस बार नहीं मनाएंगे। दरअसल 24 अप्रैल के दिन सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन होता है। जिसकी तैयारी सचिन के फैन तो करते ही हैं, साथ ही हर साल सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार वाले भी सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट करते रहे हैं। लेकिन इस बार सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है।
सूत्रों की मानें तो सचिन तेंदुलकर ने इस बार फैसला किया है कि ये समय जश्न का नहीं है, इस वक्त संकट से लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्सों, पैरा मेडिकल, पुलिसकर्मियों और सुरक्षबलों को ये सबसे अच्छी श्रृद्धांजलि होगी।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 47 साल के हो जाएंगे, सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में अपनी ओर से मदद दे चुके हैं, पिछले महीने ही मास्टर ब्लास्टर ने 25-25 लाख रुपए प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए थे। इसके अलावा भी सचिन तेंदुलकर कई तरह के राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। वैसे भी सचिन तेंदुलकर को ऐसे समय में अक्सर मदद के लिए आगे ही देखा गया है।