भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को ही 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. दिन प्रति दिन यहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1771 पहुंच गई है. अभी तक प्रदेश में 83 मरीजों की जान जा चुकी है. जबकि 203  मरीज ठीक भी हो गए हैं.

कोरोना हॉट स्पॉट बने इंदौर में एक दिन में ही 84 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1029 पहुंच चुकी है. वहीं अब तक यही 55 लोगों की मौत हो चुकी है. यह रिपोर्ट गुरुवार रात को आई है.

इसके अलावा भोपाल में 25, खरगोन में 10 और उज्जैन में पहली बार एक दिन में 35 मरीज मिले है. भोपाल में अब तक 323 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 7 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

वहीं भोपाल में पुलिस कंट्रोल रूम के बाद अब साइबर विंग तक संक्रमण पहुंच गया है. यहां पदस्थ एक पुलिस आरक्षक की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है. इसके अलावा शाहजहांनाबाद पुलिस लाइन के चार अन्य जवानों समेत 6 पुलिसकर्मी चपेट में आ गए हैं.