दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में सभी को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। गुजरात में एक एटीएम ने एकसाथ तीन सैनिकों को कोरोना संक्रमित बना डाला।

पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान गुजरात से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, राज्य के वडोदरा शहर में भारतीय सेना के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जब इनकी पड़ताल की गई तो पता चला कि इन तीनों जवानों ने एक दिन एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे। जिसके बाद उनको संक्रमण हो गया।
इस घटना के बाद अब अथारिटी लोगों को एटीएम का इस्तेमाल भी सतर्कता के साथ करने की सलाह दे रही है। सेना ने इन तीनों जवानों के संपर्क में आए 28 लोगों को क्‍वारंटीन कर दिया है। इस घटना के बाद लोगों से एटीएम का इस्तेमाल सतर्कता के साथ और बचाव के साथ करने की सलाह दी जा रही है ताकि किसी किस्म के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।