केरल के कोझीकोड मेडिकल काॅलेज में चार महीने के बच्चे की कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आने से मौत हो गई है. 22 अप्रैल को बच्चे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बच्चे को हार्ट संबंधी समस्याओं के बाद हाॅस्पिटल में एडमिट कराया गया था, लेकिन बाद में हुई जांच में कोरोना वायरस पाया गया. केरल में अब तक वायरस के संक्रमण की वजह से तीन मौत हो चुकी है.
केरल के स्वास्थ्य महकमे से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन महीने से बच्चे का हार्ट से जुड़ी बीमारी का इलाज चल रहा था. उसे निमोनिया भी हुआ था. हालांकि यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि बच्चा कोरोना की चपेट में कैसे आया?
केरल में अब तक में 129 लोग कोरोना की चपेट में हैं, जबकि 23,000 लोगों को निगरानी में रखा गया है. राज्य में अब तक 447 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 316 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बच्चे का अंतिम संस्कार कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत किया जाएगा. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चे में यह संक्रमण कैसे फैला? कोरोना वायरस पॉजिटिव किसी नवजात या शिशु की देश में ये पहली मौत नहीं है. इससे पहले दिल्ली और तेलंगाना में डेढ़ माह के नवजात की और गुजरात में 14 माह के बच्चे की मौत हो चुकी है.
वहीं केरल में कोविड-19 से पहली मौत 28 मार्च को एक 69 साल के व्यक्ति की हुई थी, जिसने दुबई की यात्रा की थी. दूसरी मौत 31 मार्च को एक 68 वर्षीय शख्स हुई, जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी, हालांकि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और दूसरी कई बीमारियां थीं.