मनोज यादव, कोरबा। जिले में श्यांग थानांतर्गत एक ऐसा मामला सामले आया है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे, कि क्या ऐसा भी हो सकता है. चिकन के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर तीर से हमला कर दिया. वारदात में छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया हे. धन,दौलत और जमीन के लिए दो भाईयों के बीच मारकाट होने की बात आपने काफी सुनी होगी.लेकिन क्या आपने चिकन के लिए दो भाईयों के बीच तकरार की बात सुनी है, शायद आपका जवाब होगा न, लेकिन जिले के श्यांग थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया हे जहां चिकन की सब्जी के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर तीर से हमला कर दिया. वारदात में छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु स्थानीय अस्प्ताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है, कि वनांचल ग्राम धौराबाड़ी अमलडीहा में ननकुराम अपने माता बुधवारो बाई के साथ रहता है जबकि उसका बड़ा भाई श्यामलाल उससे अलग रहता है.  बीती रात ननकुराम ने चिकन की सब्जी बनाई. श्यामलाल भी चिकन खाने ननकुराम के घर पहुंच गया. इस बीच दोनों के मध्य चिकन की सब्जी को लेकर दोनों में बहस हो गई, बहस ने बड़े विवाद का रुप ले लिया. जिसके बाद श्यामलाम अपने घर लौट गया और कुछ देर के बाद धनुष बाण से लैस होकर ननकुराम के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. तीर के हमले से खुद को बचाने का ननकुराम ने काफी प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाया और दाहिने कलाई में तीर जा लगा. तीर के हमले में ननकु गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई वैसे ही मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया. वहीं आरोपी बड़े भाई को धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.