केशव साहू, कसडोल. सोनाखान रेंज के ग्राम पीसीद में आज वन विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. मौके पर वन विभाग ने 1 लाख 30 हजार की सौगान लकड़ी जब्त की है. अवैध लकड़ी कसडोल जनपद सदस्य ईश्वर पटेल के घर से बरामद की गई है.

गौरतलब है कि मुखबिर की सूचना पर वनमंडल बलौदाबाजार व अनुविभागीय अधिकारी वनमंडल कसडोल के निर्देश पर सुबह 7:30 बजे जनपद सदस्य ईश्वर पटेल के घर में दबिश दी. मौके पर अवैध इमारती सागौन लकड़ी पाया गया.

रेंजर गोविंद सिंग ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि ईश्वर पटेल अपने घर में अवैध रूप से सागौन लकड़ी रखा है, इस सूचना के बाद छापा मारकर  2.50 घन मीटर सागौन जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार है. आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वहीं मामले में जनपद सदस्य ईश्वर पटेल का कहना है कि जब्त सागौन लकड़ी अवैध नहीं है. मैं गांव के किसान से ही खरीदा हूं,  जो उसका खुद का था, हालांकि  लकड़ी की कोई बिल नहीं ले पाया था.